आवाज ए पंजाब पर सिद्धृू का आखिरी फैसला 8 सितंबर को !

आवाज ए पंजाब पर सिद्धृू का आखिरी फैसला 8 सितंबर को !नई दिल्ली । बीजेपी के पूर्व सांसद और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सभी अटकलों को समाप्त करते हुए कल स्पष्ट कर दिया है कि वे ना आप में जा रहा है और ना कांग्रेस में। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू का आवाज ए पंजाब पार्टी से जुडने के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन इस मामले पर आखिरी फैसला 8 सितंबर को सिद्धू ही करने वाले हैं। ज्ञातव्य है कि अकाली दल से निलंबित विधायक परगट सिंह ने सिद्धू के अवाज ए पंजाब से जुडने का दावा किया है और एक पोस्टर भी जारी किया। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर का कहना है कि 8 सितंबर को नवजोत सिंह सिद्धू परगट के दावों और मोर्चे को लेकर अपना फैसला मीडिया के सामने रखेंगे। गौरतलब है कि बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद सिद्धू के आप पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। साथ ही इस बीच कभी-कभी कांग्रेस के साथ बातचीत के भी उनके आसार बने। अब सिद्धू के आवाज ए पंजाब से जुडने के दावे पर विशेषज्ञों का मानना है कि पंजाब की राजनीति के समीकरण लगातार बदल रहे है। माना जा रहा है कि यह ऐलान परगट सिंह, बैंस बंधुओं और सिद्धू के लिए बडी सफलता की गारंटी बनकर उभर सकता है। ज्ञातव्य है कि आवाज ए पंजाब में अकाली दल से निकले पूर्व हॉकी खिलाडी परगट सिंह, अकाली दल से लगतार लडाई लडने वाले बैंस बंधू शामिल हो चुके हैं।            

 

साभार-khaskhabar.com

Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login

Related Items

  1. मथुरा में दो मंत्रियों की प्रतिष्ठा है दांव पर, 10 मार्च को होगा फैसला

  1. एक आवाज जिस पर कभी ठप हो जाती थी मुंबई

  1. सितंबर के पहले सप्‍ताह में सभी बैंक खुले रहेंगे


Mediabharti