आपके जीवनभर की बचतें खर्च करने और निरंतर निवेश करने के बीच संतुलन बनाने की क्षमता व्यक्तित्व का एक महत्वपूर्ण घटक है। अगर आप कम उम्र में यह कुशलता हासिल कर लें तो आप अपने परिवार के लिए धन का अम्बार लगा सकते हैं।
यहां हम पांच ऐसे ही प्रमुख आदतों की चर्चा कर रहे हैं, जो यह जरूरी संतुलन बनाने में आपके लिए मददगार हो सकती हैं।
1. आमदनी और खर्च का रखें हिसाब
विवेकपूर्ण खर्च की आदत डालने के लिए आपको सबसे पहले अपनी आमदनी के स्रोतों और खर्च का पूरा ज्ञान होना चाहिए। साधारण और अत्यावश्यक खर्चों को एक जगह पर लिख लें। अपनी आमदनी के सभी स्रोतों की सूची बनाते समय अपने वेतन या आमदनी के वे आकड़े जरूर याद कर लें, जो सभी तरह के करों को काटकर बचता है।
2. खरीदारी के साथ मिलने वाले ऑफर का उठाएं भरपूर लाभ
खरीदारी से आपको संतुष्टि मिल सकती है, लेकिन बुद्धिमानीपूर्वक खरीदारी से और भी बहुत कुछ मिल सकता है। कंपनियों के ऑफर, छूट या त्योहारों के समय की बिक्री आदि का पता करते रहें। इससे आप जो चाहते हैं, उसे खरीदने के बाद भी कुछ धनराशि बचा सकते हैं। बची धनराशि को निवेश किया जा सकता है।
3. अपनी खरीदारी का करें पूरा विश्लेषण
अंधाधुंध खर्च न करें। अपनी इच्छाओं और जरूरतों की सूची बनाकर उनकी प्राथमिकता तय कर लें। जरूरत के प्रत्येक मद के लिए सावधानीपूर्वक राशि आवंटित करें। जोश में आकर खरीदारी करने से परहेज करें। अपनेआप से यह जरूर पूछें कि क्या वाकई यह खर्च करना जरूरी है।
4. चुका सकें तो ही लें कर्ज
क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करना आसान लगता है। लेकिन, बाद में आपको यह राशि अदा भी करनी होती है। इसलिए, जरूरत के अनुसार ही कर्ज और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें।
5. मन पर रखें काबू
अपने मन पर काबू रखकर बचत करें। किसी रेस्तरां में बैठकर एक कप चाय या कॉफी पीने के बजाय घर में बनाकर पीने से आप काफी बचत कर सकते हैं। इसलिए, इन सब आदतों को अपनी दैनिकचर्या में शामिल करें।
Related Items
जमकर हो रहा है सौर ऊर्जा में निवेश, साल 2030 तक बदल जाएगी तस्वीर
भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद 6.5 से 7 फीसदी रहने का अनुमान
दिव्य व्यक्तित्व की धनी हैं ये पौराणिक पंचकन्याएं...