हमें हमारी रोजाना की कमाई में से बचत तो करनी ही है, साथ ही, उस बचत का समुचित निवेश भी बेहद जरूरी है।
अपनी बचतों को इस तरह निवेश करें कि उन्हें बढ़ने की पूरी गुंजाइश मिले। शेयर और म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि के निवेश महंगाई को मात देने में आपकी काफी मदद करते हैं। कुछ बचत योजनाओं के जरिए आप सलाना डेढ़ लाख रुपये तक के निवेशों पर कर भी बचा सकते हैं। यदि आप ऐसा करेंगे तो इससे आप नियमित निवेश के जरिए आय का अपना खुद एक नया स्रोत बना सकते हैं।
इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित करें कि अपना सारा धन किसी एक परिसंपत्ति वर्ग में ही न लगा हो। एक विविधतापूर्ण निवेश पोर्टफोलियो आपको निवेश से जुड़े जोखिमों का प्रबंधन करने में मदद करता है।
बचत वाला बजट बनाएं और उसका पालन भी करें। अपने बजट की नियमित रूप से समीक्षा करते रहें और जरूरत पड़ने पर उसमें सही संशोधन भी करें।
Related Items
जमकर हो रहा है सौर ऊर्जा में निवेश, साल 2030 तक बदल जाएगी तस्वीर
ऐसे बनाएं घरेलू निवेश और खर्च में संतुलन की योजना…
छोड़ दीजिए ये तीन बुराइयां, शेयर बाजार में होगी कमाई ही कमाई...