एक दिन में दो व्यापारियों से टटलूओं ने तमंचे के बल पर लूटा

एक दिन में दो व्यापारियों से टटलूओं ने तमंचे के बल पर लूटागोवधर््न । गोवधर््न- क्षेत्रा के टटलूओं को पुलिस का अब कोई खोफ नही रहा है। अब टटलू तमंचे के बल पर लूट तो कर ही रहे है अपने खाते में आरटीजीएस कराना पुलिस के लिए एक बडी चुनोती हो सकती है। जबकि टटलूओं का खता अलवर की एक एचडीफसी बैक में होना बताया जा रहा है। कर्नाटक के व्यापारी के परिजनो के द्वारा टटलू के खाते में दो लाख रूपये का आरटीजीए भी कराया गया है। 

थाना क्षेत्रा में एक दिन में कर्नाटक व पफरीदाबाद के व्यापारियों से टटलुओं ने की लाखों की लूट की है। पुलिस का अंकुश खत्म होते ही टटलूओं की सक्रियता आये दिन बढती ही जा रही है। टटलू आरो वाटर व चावल खरीद तथा तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर उन्हें बुलाते है उसके बाद हथियारों के बल पर उन्हें लूट लेते है। सोमवार को एक के बाद एक कर्नाटक के चावल व्यापारी मुरलीध्र, बी कामत व उसके साथी बैकटाचला के साथ तथा पफरीदाबाद हरियाणा के सिन्ध्बाल कम्पनी के वितरक चरनजीत व उसके भतीजे के साथ लाखों की हथियारों के बल पर लूट की तथा टटलूओं ने अपने खाते में पार्टियों से आरटीजीएस भी कराया। उनके साथ मडोरा के जंगलो में मारपीट की गयी। उन्हें लूटने के बाद गोवधर््न तक भी टटलूओं ने ही छोड़ा कर्नाटक के चावल व्यापारी वी मुरली ने बताया कि वह सिमोगा में चावल का व्यापार करता है। कई दिन से राहुल नामक व्यक्ति पफोन पर अच्छी किस्म का वासमती चावल सस्ती कीमत में देने की बात कर रहा था। इतना ही नही राहुल ने उन्हें वाटसएप पर चावल का रेट व नमूना भी भेजा । मुरलीध्र ने बताया कि हवाई यात्रा कर वों दिल्ली उतरे रात्रि में मथुरा पहुंच कर आदित्या लोज में रूके तथा लोज मालिक से गाडी मंगाकर सोमवार सुबह गोवधर््न आये और राहुल ने उन्हें गाडी को बस स्टैण्ड पर खडी करने को कहा और राधकुण्ड रोड स्थित विगंस्टन होटल बुलाया तो वह गाडी को वही छोडकर बताये हुए रास्ते पर पहंुच गये। वहां बाइक सवार बहाना बनाकर बाईक पर बिठा ले गये। बरसाना रोड होकर कच्चे रास्ते से जंगलों में ले गये। जहां मुरलीध्र ने उन्हें टोका, तो गाडी पलटने की बात कही, जंगल में ले जाकर वहां पहले से ही मौजूद हथियादबंद टटलुओं ने उन्हें उनके साथियों को घेर लिया और तमंचे लगा दिये। नगदी, चैन व अंगूठी लूट लिये, जब मुरलीध्र से और रकम मंगाने को कहा, तो मुरलीध्र के मना करने पर उसक साथ जोरदार पिटाई की और परिजनों को पफोन करने को कहा। मुरलीध्र ने अपने घर पफोन पर कहा और बताये हुए खाते में दो लाख रूपये का आरटीजीएस अलवर की एचडीएपफसी बैंक में कराया। जबकि खाता अरशद नाम से बताया जा रहा है। टटलुओं ने मुरलीध्र व उनके साथियों मारपीट कर भगाया। बताया गया कि टटलुओं ने मुरलीध्र के साथियों की नवरत्न जड़ित सोने की तीन अंगूठी, एक सोने की चैन, एक चांदी की अंगूठी, दो मोबाइल पफोन बीस हजार रूपये तीन एटीएम कार्ड लूट लिये। वहीं दूसरी पार्टी टटलुओं का शिकार हुई पफरीदाबाद निवासी चरनजीत अपने भतीजे के साथ उपने साथ बाटर कूलर का कार्यकर्ता हेें एक व्यक्ति कई दिनो से पफोन कर गोवधर््न के नजदीक तीस बाटर कूलर लगाने की बात कर रहा था। सोमवार सुबह चरनजीत अपने भतीजे हरकिशन के साथ सिफ्रट डिजायर से गोवधर््न आ रहे थे। जहां वाटर कूलर लगवाने वाले व्यक्ति ने पफोन से बात की और बरसाना रोड स्थित रेलवे पफाटक पर रूकने के बारे में कहा। वहां एक बाइक सवार हमें लेने आया। हम उसक बाइक के पीछे ही गाडी लेकर चल दिए। कच्चे रास्ते पर पहुंचकर पहले से मौजूद हथियारबंद लोगों ने हथियारों के बल पर उन्हेें कार से नीचे उतार लिया। उनसे दो मोवाइल पफोन, दो सोने की चैन, दो सोने की अंगूठी लूट ली औेर बदमाशो ने मारपीट कर उन्हें कार में बिठा दिया और वहां से भागने को कहा। टटलुओं ने उनसे कहा कि अगर तुमने पुलिस को बताया तो अच्छा नही होगा। थाना क्षेत्रा के देवसेरस व मडोरा के जंगलों में लूटी पार्टियां थाने पहुंची और उन्होंने तमंचे के बल पर होना बताया, तो पुलिस के होश उड़ गये सोमवार देर सांय तक दोनो व्यापारियों को थाना पुलिस को तहरीर दी है।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti