मथुरा । थाना सदर बाजार में चैथ न देने के मामले में गौसना थाना जमुनापार के रहने वाले रमेश पुत्रा रोशन लाल ने राजू पुत्रा बाॅबी निवासी गौसना आदि तीन लोगों के खिलापफ थाने में अपराध् पंजीकृत कराया है। पीड़ित के अनुसार कचहरी परिसर में ही उसके चैथ मांगी गई एक लाख न देने पर जान से मारने की ध्मकी दी गई।





