गैर लाईसेंसी मस्त, पुलिस बेखबर
छाता । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आतिशबाजी का बाजार खुली जगह में लगाने के निर्देश दिये गये है। लेकिन दुकानदारों ने बिना लाईसेंस के कस्वा छाता में आतिशबाजी का भन्डारण घरो या अन्य जगहों पर कर लिया है। कभी भी कोई भी बडा हादसा हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार आतिशबाजी के दुकानदारों ने करोडो रूपये की आतिशबाजी का भन्डारण कर लिया है। कस्वा के दुकानदारों ने हजारों कमाने के चक्कर में जान जोखिम में डालकर आतिशबाजी का भन्डार भर लिया है। दुकानदारों को जहाॅ जगह मिली वही गोदाम, घर, दुकान आदि जगहों पर अवैध आतिशबाजी भर रखी है। इससे पुलिस इससे बेखबर है। कस्वा के सभा्रन्त लोगो ंने आला अधिकारियों से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।