निशंतान दम्पत्ति संतान प्राप्ति के लिये लगायेगें राधारानी कुण्ड में डुवकी
गोवर्धन । राधारानी कुण्ड पर प्राचीन परम्परानुगत चला आ रहा सन्तान प्राप्ति का अहोई अष्टमी स्नान इस वार 22, 23 अक्टूवर को संमपन्न होगा। अहोई अष्टमी स्नान पर्व की सभी तेयारी लगभग जिला प्रशासन एवं नगर पंचायत द्वारा पूर्ण कर लीं गई है। पुलिस प्रशासन भी सभी पोईन्टों को चिन्हित कर श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा ब्यवस्था में कोताही बरतने के मूढ में नही है। पुलिस सुरक्षा ब्यवस्था की कमान स्वयं क्षेत्राधिकारी अजय कुमार संभाल रहे है। अहोई अष्टमी मेला की तेयारियों के वारे में जानकारी देते हुए कृष्ण मुरारी ने बताया कि अन्य बर्षो की अपेक्षा इस वार जिला प्रशासन द्वारा अहोई अष्टमी मेला पर श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा ब्यवस्था से लेकर आने जाने वाले पोईन्ट तथा पार्किग स्थलों को चिन्हित कर व्यापक इंतजामात किये है। जिलाधिकारी नितिन बंसल के साथ साथ बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण कर ब्यवस्थाऐं परखी। इस दौरान जिलाधिकारी नितिन बंसल ने मथुरा बृन्दावन बिकास प्राधिकरण के जैई को राधारानी परिक्रमा मार्ग में सोडियम लाईटें जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिये। थाना प्रभारी बिकास तोमर ने बताया कि अहोई अष्टमी मेला पर्व पर सुरक्षा की द्रष्टि से पुलिस के ब्यापक इंतजामात किये है कहीं किसी भी प्रकार की कोई असुविधा श्रद्धालु भक्तों को नही होने दी जायेगी। साथ राधारानी कुण्ड पर घूमने वाले आवारा सांडों को दो दिन के लिये हिरासत में रखे जाने को नगर पंचायत कर्मियों से कहा गया है। निरीक्षण में उपजिलाधिकारी एमपी सिंह, चैकी प्रभारी रनवीर सिंह, चेयरमेन प्रतिनिधि दाउजी ठेकेदार, कृष्ण मुरारी, अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल सवइंसपैक्टर पंकज यादव, बिपिन गौतम जीतेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।