29 को निकाली जाएगी किसान अध्किार रैली
राया। रालोद के द्वारा बलदेव मे 29 दिसंबर को किसान अध्किार रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली को सफल बनाने के लिए राया-बलदेव रोड पर एक विघालय मे प्रदेश के साथ ही रालोद से बलदेव विधन सभा के टिकट के दावेदार जिला पचायत सदस्य व पदाध्किारी मौजूद रहे, वहीं रैली को सफल बनाने के लिए रणनीति के तहत जिन पाईटो पर बस भेजी जानी है।रालोद के पदाध्किारीयो भरकर ले जाने की जुमेदारी दी गई। इस अवसर पर रालोद जिला अध्यक्ष रामवीर भरगर राजेंद्र सिकरवार डा. राजकुमार सागवान मुकेश प्रधन निरजन ध्नगर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुं. राघवेन्द्र सिंह, राजपाल भरगर, रन सिह चैध्रीसोहन लाल वालमीक लालजीत प्रधन प्रताप जाटव डा. एस सी शुक्ल शिवचरन काका गिरप्रसाद सोलकी, कुं. कौशेन्द्र चैध्री सहित पदाध्किारी मोजूद रहे।





