शुभारंभ कु. नरेन्द्र सिंह

 शुभारंभ करते रालोद नेता कु. नरेन्द्र सिंह मथुरा । रालोद नेता कु.नरेंद्र सिंह ने गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र के गाँव कोसीखुर्द में जसवंत सिंह भदौरिया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के क्रीड़ा स्थल पर हो रहे बरसाना और कोसीखुर्द की टीम में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।जिसमें मौजूद युवाओं ने रालोद नेता का स्वाफा बाधकर माल्यार्पण कर जोर-दार स्वागत किया।रालोद नेता कु0 नरेंद्र सिंह ने टीम के खिलाड़ियों से परिचय कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन बढ़ाया। कोसीखुर्द टीम ने 18 रंगों विजय हासिल की।इस दौरान रालोद नेता कुं. नरेंद्र सिंह ने कहा कि युवाओं के स्वस्थ रहने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे आयोजनों का होना अति आवश्यक है।इससे युवाओं में जोश उतपन्न होता हैं।इस दौरान कु0 नरेंद्र सिंह के साथ किशन सिंह प्रधान,लक्षो प्रधान,अशोक,पालिन्द्र सिंह,प्रदीप,चिनुआ,राकेश,दिगम्बर सिंह घनश्याम नेता जी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti