15 घण्टे कार्यवाही के बाद वापस लौटी दिल्ली की आयकर टीम

मथुरा । दिल्ली के सर्रापफा कारोवारी के रिश्तेदार के यहाॅ दिल्ली आयकर विभाग की टीम ने 15 घंटें कार्यवाही करते हुए व्यापारी रिश्तेदार से कडत्री पुछताछ की जिसमें करोड़ों रूपयें लेनदेन का मामला खुलासा होने की बात आयकर अधिकारियों ने कहीं हैं। मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार देरसायं मथुरा निवासी विनोद अग्रवाल निवासी घीयामंडी के घर अचानक पलिस वल के सादा छपामार कार्यवाही की। जिसें देखकर एकवार तो विनोद अख्रावाल भी घवड़ा गयेें लेकिन जब आयकर अधिकारियों ने घर आने का कारण बताया तो विनोद अग्रवाल ने टीम का सहयोग करना शुरू कर दिया आयकर टीम के अधिकारियों ने पहलें विनोद अग्रवाल की गहनता से तलाशी ली जब उन्हें घर में कुछ नहीं मिला तो विनोद अग्रवाल से कई घंटों तक लम्बी पुछताछ की इसी दौरान टीम ने विनोद के पुत्र मोहित अग्रवाल को भी बुलाया लिया और उससें भी कई घंटें पुछताछ की। टीम ने करीब 15 घंटें की कड़ी छानवीन के बाद वापस लोट गई। आयकर टीम को मोहित अग्रवाल से करोड़ों रूपयें के लेनदेन होने की अहम जानकारी हाथ लगी हैं। टीम जरूत पड़नें पर पुनः दिल्ली बुलाने की कहकर वापस लौट गई।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti