22 को रवाना और 23 मार्च को वापिस होगी पोलिंग पार्टियां...

मथुरा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 विधान परिषद के दिवार्षिक निर्वाचन 2014 मतदान पार्टियों के प्रस्थान दिनांक 22 मार्चए 2014 को कलेक्ट्रेट परिसर मथुरा से किया जाना है। न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एवं न्यायालय उप जिलाधिकारी मथुरा से स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन सामग्री एवं मतपत्र तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ;पंचा0 चुनावालयद्ध मथुरा के कार्यालय से मतपेटिकाओं का वितरण प्रातः 9 बजे से किया जाना है। निर्वाचन के दिनांक 23 मार्च 2014 को सम्पन्न कराने के उपरान्त सील्ड मत पेटिकाऐ एवं सामग्री न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था एवं न्यायालय उप जिलाधिकारी मथुरा से स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वापिस प्राप्त की जायेगंी। लेखन सामग्री वितरण एवं वापिसी हेतु कक्ष को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti