28वां सडक सुरक्षा सप्ताह 9 से 15 जनवरी तक

मथुरा । जिलाध्किारी नितिन बंसल ने यातायात व्यवस्था सुधरने, सडके सुधरने तथा शहर को सुन्दर बनाने के संबंध् में आज से 15 जनवरी तक सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया जाना तय किया गया है। जिलाध्किारी ने सभी संबंध्ति अध्किारियों सहित सभी कार्यदायी संस्थाओ को निर्देश दिये है कि वे अपने विभाग से संबंध्ति निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कर विकास कार्य कराये, ताकि जनपद में आने वाले बाहरी श्र(ालंओं सहित स्थानीय निवासियों को भी अच्छा महसूस हो सके। 

नगर मजिस्ट्रेट रामअरज यादव ने आज सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय पर प्रातः 11 बजे आॅटो रिक्शा रैली को हर झंडी दिखाकर सडक सुरक्षा कार्यक्रम के उद्देश्यों का प्रचार प्रसार किया जायेगा। दिनांक 10 जनवरी को कार्यक्रम पर्यवेक्षण अध्किारी मनोज कुमार मिश्रा एआरटीओ सडक सुरक्षा नियमों साइनेज, दुर्घटना की दशा में प्राथमिक चिकित्सा सेवा का रिफ्रेस कोर्स का आयोजन किया जायेगा। 11 जनवरी को समाचार पत्रों/नुक्कड नाटकों माध्यम से सडक सुरक्षा जागरूकता उत्पन्न करना है। यात्राीकर अध्किारी कमलेश कुमार द्वारा 13 जनवरी को नया बस स्टेंड पर नेत्रा परीक्ष शिविर/सेमीनार का आयोजन किया जायेगा और जनवरी को राष्ट्रीय राजमार्गों के मुख्य मार्ग पर रोड साइन लगवाना जिससे लोगों में ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, ड्रेकंेनड्राइविंग, सीटबेल्ट से होने वाले प्रभाव के बारे में अभियान चलाया जायेगा तथा 15 जनवरी को मनोक कुमार मिश्रा द्वारा सुरक्षा नियमों की जानकारी जनपद के विभिन्न स्कूलों में यायायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।  

 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti