इमारत मजदूर मौत

आठ मंजिला इमारत से गिरा मजदूर, मौत मथुरा । थाना वृन्दावन में नवनिर्मित बहुमंजिला इमारत से एक मजदूर अचानक गिर गया और उसे अस्पताल ले जाते समय रास्तें ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना सथल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रूकमणि बिहार में एक बहुमंजिला इमारत में निर्माण कार्य चल रहा हैं। शनिवार प्रातः आगरा निवासी मजदूर देवेन्द्र प्रतिदिन की भांति मजदूर कार्य कर रहा था कि मजदूर देवेन्द्र आठवी मंजिल पर जैसे ही पहुंचा की अचानक वह अंिनयंत्रित हो गया और आठवी मंजिल से नीचें आ गिरा। साथी मजदूर को नीचें गिरता देख अन्य मजदूर भी तुरन्त नीेंचें दोड़ और नीचें पड़ें देवेन्द्र को आनन फानन में अस्ताल ले जाने लगें लेकिन देवेन्द्र ने रास्तें में ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस नें घटना स्थल का निरीक्षण कर मजदूर के शव को कब्जें में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। वहीं सूचना पर मजदूर के परिजन भी मौके पर आ गये।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti