मथुरा। उ0प्र0 के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कहा है कि आÛामी 31 मार्च 2015 तक प्रदे”ा के समस्त जनपदों में कामधेनु डेयरी इकाईयों की ब्याजमुक्त ऋ.ा योजना के अन्तर्Ûत 100 दुधारू Ûायों ,वं भेसों की 425 युनिट तथा मिनी कामधेनु डेयरी इकाईयों की ब्याजमुक्त ़ऋ.ा योजना के अन्तर्Ûत 50 दुधारू Ûायों ,वं भेंसों की 2500 यूनिट की स्थापना करने का ल{य निर्धारित किया जाये। निर्धारित ल{य के अनुसार लाभार्थी का चयन जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी }ारा Ûठित समिति }ारा पारदर्”िाता के साथ कराया जाये। उन्होने कहा कि चयनित लाभार्थी को 15 दिन के अंदर संबंधित बैंक से ब्याज हो तो “ााखा वार विचाराधीन प्रार्थना प=ो की माॅनीटरिंÛ सुनि”िचत कर आÛामी 15 दिन में ऋ.ा स्वीकृत कराया जाये।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में वीडियो कान्ॅफ्रेसिंÛ के माध्यम से संबंधित जिलाधिकारियों को कामधेनु डेयरी योजना के क्रियान्वन में Ûति लाने हेतु आव”यक निर्दे”ा दे रहे थे। उन्होंने कहा कि लाभार्थी }ारा यूनिट लाÛत का अधिकतम 75 प्रति”ात बैंक से प्रेाप्त ऋ.ा पर अधिकतम 12 प्रति”ात वार्’िाक ब्याज की दर से 5 वर्’ाो अर्थात 60 माह तक बैंक को भुÛतान की Ûयी रा”िा की प्रतिपूर्ति विभाÛ }ारा की जायेÛी। उन्होंने कहा कि योजना के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप प्रदे”ा के अन्य प”ाु पालकों को प्रदे”ा के अंदर ही उच्च Ûु.ावत्ता के मादा प”ाु प्राप्त होÛे। उन्होंने कहा कि डेयरी पालन में रूचि रखने वाले पालको को प”ाुपालको प्र”िा{ा.ा प्रदान कराया जायेÛा। उन्होंने कहा कि Û्रामी.ा {ो=ो में स्व रोजÛार के अवसर सृजित होÛे और लाभार्थी का आर्थिक विकास होÛा। श्री रंजन ने जिलाधिकारी के मथुरा के कार्यों की प्र”ांसा करते हु, कहा कि अन्य जिलाधिकारी भी अपने जनपदो में योजना के क्रियान्वयन में Ûति लाकर पा= लाभार्थी को योनाजनाओं से लाभान्वित कराये। उन्होंने कहा कि जिला प”ाु अधिकारियों के वार्’िाक मूल्यांकन में योजना के क्रियान्वन में किये Ûये कार्य की Û.ाना की जायेÛी। उन्होंने कहा कि प”ाुपालको के प”ाुओं के रखरखाव की जानकारी दी जाये तथा अच्छी न”ल के प”ाुओ को खरीदने हेतु पे्ररित किया जाये। उन्होंने कहा कि प”ाु चिकित्सा अधिकारी स्वयं डेयरी इकाईयों का निरी{ा.ा कर प”ाुपालको को आव”यक जानकारी उपलब्?ा कराये। उन्होंने कहा कि प्रदे”ा में कामर्”िायल लेयर्स फार्म तथा ब्रायलर पैरेन्ट फार्म की अवस्थापना हेतु भी कुक्कुट उद्यमियों को बढावा दिया जाये तथा निर्धारित ल{य के अनुसार उद्यमियो को लाभान्वित किया जाये। वीडियो कान्फे्रसिंÛ में कृ’िा उत्पादन आयुक्त बी0,न0 Ûर्Û, प्रमुख सचिव प”ाुधन अनंन्त कुमार सिंह सहित अन्य वरि’ठ अधिकारी उपस्थित थे।





