मथुरा । अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0)ध्प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी रवीन्द्र कुमार ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 के मददेजनर रखते हुए अपने अधीनस्थों से सूचना संलग्न करते हुए जानकारी दी कि एसएसटी टीम नन्दकिशोर शार्म ने राधावैली गोकुल रेस्टोरेंट के पास 101980 तथा 21 किलो भांग बरामद किया और सतीश चन्द्र शर्मा ने 541865 तथा देवेन्द्र कुमार गौतम ने सौशैयया तिराह वृन्दावन पर 100570 रू0, जब्त किये और एक वाहन भी सीज कर दिया है।





