मथुरा। समता फाउण्डेशन द्वारा संत कनूआ बाबा के जन्मदिवस पर पुष्पांजलि
सभा कृष्णानगर बिजलीघर पर हुयी। इस अवसर पर संत कनूआ बाबा के चित्र पर
माल्यार्पण किया गया। हीरालाल सैनी ने उन्हें अदभुत जीवन संघर्ष का
प्रणेता बताया।
लोकेश राही ने कहा कि बाबा ने भारत में व्याप्त छूआछूत व आंडंबरों का
आजीवन विरोध किया व निर्धन लोगों को आत्मसम्मान से जीतने का मार्ग
प्रशस्त किया। इस अवसर पर हीरालाल सैनी, जितेन्द्र सिंह, कुलदीप कुमार,
रामप्रसाद, भजनलाल, आकाश कुमार, ब्रजेन्द्र ठेकेदार, चोखेलाल प्रधान,
राहुल, गुलजार, गुडडू, माजिद अली, राहुल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, विकास,
छोटेलाल प्रधान, प्रेम सिंह, भगवानदास, रामदास, दिनेश मिस्त्री, नवल,
कुलदीप, युद्धपाल माहौर, गिर्राज प्रसाद माहौर, अंकित सागर, थान सिंह,
नवल सैनी, ललिता, ओमप्रकाश माहौर आदि ने भाग लिया।





