मथुरा रू जनपद में भूतपूर्वए युद्ध में शहीद सैन्य परिजनों के लिए सुविधा को देखते हुए सैनिक कल्याण बोर्ड द्वारा जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय के बाहर बनी कैंटीन का जीर्णोद्धार कार्य हो रहा है। कैंटीन के जीर्णोद्धार कार्य मे मिलावटी और घटिया सामान प्रयोग का मामला सामने आया है।
इससे देश की आन मान और शान के लिए लड़ने वालों को स्वाभिमान और संपन्नता से जीवन यापन में परेशानी नहीं हो। वहीं इन दिनों इस बोर्ड कार्यालय में समाज कल्याण निगम द्वारा कार्यालय एवं उसकी कैंटीन के कराया जा रहा जीर्णाद्धार कार्य में समाज कल्याण निगम के अवर अभियन्ता और कार्यरत ठेकेदार द्वारा भारी मात्रा में घपला कर धन को हड़पने का कार्य किया जा रहा है। बेखौफ होकर सरकारी धन को हड़पने में जुटे अवर अभियन्ता और कार्यरत ठेकेदार से जब इस बारे में हमारे संवाददाता ने जानकारी मांगी तो इस पर अवर अभियन्ता संवाददाता को ही उल्टे धमकाने में जुट गया और हमारे संवाददाता को झूठे मुकदमों में फंसाने और देख लेने की धमकिया देने लगे इसके साथ ही ठेकेदार ने भी उग्र होकर प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा सरकार के नेताओं का करीबी भी बताने लगा।समीक्षा भारती न्यूज सर्विस





