मथुरा । थाना हाईवे अंतर्गत ग्राम मुड़ैसी पर पुलिस की डायल 100 गाड़ी में टक्कर मारकर एक ट्रक ने उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस गाड़ी के चालक मुनेन्द्र सिंह ने इस संबंध में ट्रक संख्या आरजे 01 जीवी 6725 के चालक भवानी सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी उदयीगढ खेड़ा थाना भुजाई अजमेर राजस्थान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।





