गोवधर््न । चुनावोें को लेकर गोवधर््न में अध्किारियों ने सीआर पीएपफ की महिला पुलिस कर्मियों के साथ थाने के संवेदनशील व अतिसंवेदन शील गांवो में फिलैग मार्च किया सोमवार सुवह गोवधर््न उपजिलाध्किारी एम पी सिंह , गोवधर््न क्षेत्राध्किारी अविनीश कुमार, व थाना प्रभारी निरीक्षक डीएन मिश्रा ने सीआरपीएपफ की महिला पुलिस कर्मियों के साथ गोवधर््न कस्बे के बडा बाजार , चकलेश्वर दसविसा होकर डीग अडडा तक फिलैग मार्च किया। उसक उपरांत सभी को साथ लेकर थाना क्षेत्रा के गांव देवसेरस, मडोरा के गली गली में फ्रलैग मार्च से लोगो में अपफरा तपफरी का माहौल रहा, जबकि उपजिलाध्किारी व क्षेत्राध्किारी ने जगह-जगह रूककर ग्रामीणों को चुनावों में मतदन करने व गांव में आसामाजिक तत्वों पर नजर रखने व पुलिस को सूचना देने के लिए कह रहे थे। गांव देवसेरस में ग्राम के पूर्व प्रधन व प्रधन प्रतिनिध् िरामकिशन शर्मा द्वारा सभी पुलिसकर्मियों व अध्किारियों का दुपटटा पहनाकर स्वागत किया। देवसेरस से मुडसेरस , महरोली, पलसों आदि गांवों में भी फ्रलैग मार्च किया गया। इस अवसर पर उपजिलाध्किारी एमपी सिहं ने कहा कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांवों में फ्रलैग मार्च कराया जा रहा है। जिससे अपराध्ी गांव छोड़ने का मन बना लेंगे और सभी लोगों को चुनाव में अध्कि से अध्कि मतदान भी कर सकेंगे। वहीं क्षेत्राध्किारी अवनीश कुमार ने बताया कि पूरे थाना क्षेत्रा में सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए थाना क्षेत्रा के संवेदनशील गांवो में फ्रलैग मार्च कराया गया है।





