बलदेव । बहुजन समाज पार्टी बलदेव विधन सभा का श्री बलभद्र इण्टर कालेज बलदेव में विशाल भाईचारा कार्यकत्र्ता सम्मेलन आज बुध्वार को प्रातः दस बजे से आयोजित किया गया है। जिसको पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्राी रामवीर उपाध्याय, ठा.जयवीर सिंह, श्याम सुन्दर शर्मा,आदि नेता सम्बोध्ति करेंगें। बलदेव विधन सभा प्रभारी व प्रत्याशी प्रेमचन्द्र कर्दम ने सभी कार्यकत्र्ता व पदाध्किारियों से अध्कि से अध्कि संख्या में सम्मेलन में पहुंचने की अपील की है।





