मथुरा । नौहझील कस्बे में हने वाले एक युवक ने अपने गावं के ही युवक पर भैंस चोरी का आरोप लगाते हुये उसके खिलापफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। मिली जानकारी के अनुसार नौहझील थाना क्षेत्रा अंतर्गत गांव रायपुर से यहीं के रहने वाले खेमचंद की भैंस गांव के ही भूरी सिंह पुत्रा मोहन लाल और उसके साथी पर चोरी का आरोप है। उसके खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।





