
मथुरा। एमपीएसएम गे्रस कान्वेट ंस्कूल गणेशरा मथुरा में सांस्कतिक कार्यक्रमों के बीच क्रिसमस मनाया गया। कार्यक्रम में आगरा के महाकवि सूरदास नेत्रहीन विद्यालय सूरकुटीर के छात्रों ने भाग लिया। विद्यालय के छात्रों द्वारा उन्हे क्रिसमस पर विभिन्न प्रकार के उपहार भेंट किये। आयोजन मे स्कूली छात्रों ने अंताक्षरी प्रतियोगिता में भाग लिया। ग्रेस छांत्रों के अभिभावकों ने नेत्रहीन विद्यालय के छा़त्र तथा शिक्षकों का सम्मान किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर खुशिया मनाईं। इस अवसर पर छात्रों द्वारा आतंकी हमले में मारे गए बच्चों को केंिडंल मार्च निकाल कर श्रंद्वाजलि दी गई। एमपीएसएम ग्रेस कान्वेट स्कूल के मैदान में कीठम स्थिति महाकवि सूरदास नेत्रहीन विद्यालय सूरकुटीर के छा़त्र तथा ग्रेस स्कूल के छात्रों ने मिलकर अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अंताक्षरी प्रतियोगिता में चार हाउस सेण्ट मेरी सेण्ट जोसफ सेण्ट पीटर सेण्ट जाॅर्ज हाउस बनाए गए। प्रत्येक हाउस में करीब तीन सौ बच्चे मौजूद रहे। इस दौरान सूरदास स्कूल के छात्रों ने भजन तथा फिल्मी गीत आदि प्रस्तुत किए। जिन्हे सुनकर श्रोता झूम उठे और तालिया बंजाकर सूरदास स्कूल के छात्रों का प्रोत्साहन किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप प्रभु यीशु के जन्म की रोमांचक प्रस्तुति बनी। इसमें ग्रेस के करीब 150 छात्रों ने नाटय मंचन किया। इस प्रस्तुति में प्रभु फरिश्ते जिब्राइल ने माता मरियम को परमेश्वर का संदेश दिया कि वह जल्द ही एक बालक को जन्म देगी जो संसार का उद्वार करेगा। नाटय मंचन के दौरान बच्चों ने क्रिसमस पर प्रेम तथा शंति का संदेश दिया। इस अवसर पर ग्रेस के करीब 85 नन्हे मुन्हे बच्चों ने सेण्टा क्लाज तथा करीब 70 बच्चों ने एंजिल का रूप धर कर सबको लुभाया। बच्चों का रूप देखकर सूरदास के स्कूल के बच्चे भी खुशी व्यक्त किए नहीं रह सके। तत्पश्चात् सूरदास नेत्रहीन विद्यालय, कीठम, आगरा तथा एमपीएसएम ग्रेस कान्वेट, मथुरा के छात्रों ने पेशावर पाकिस्तान के आर्मी स्कूल में आंतकियों द्वारा मारे गए बच्चों को केडिल जलाकार शोक श्रंद्वाजंलि दी। प्रधानाचार्या डाॅ0 मायरा सिंह ने मारे गये मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि क्रिसमस शांति, प्रेम व दया का त्यौहार है, हम क्रिसमस के माध्यम से समस्त संसार को आतंकवाद से रहित, शांति व प्रेम के साथ आगे बढ़ने की प्रार्थना करते हैं। एक साथ सभी बच्चों ने केडिल लेकर मार्च भी किया। इसके बाद ग्रेस ंस्कूल के छात्रों अभिभावकों द्वारा सूरदास स्कूल के छा़त्र तथा शिक्षकेां को दैनिक उपभोग की वस्तुएं भेंट स्वरूप दी गईं जिन्हे पाकर सूरदास स्कूल के छात्र प्रफुल्लित हो उठे। कार्यक्रम के अंत में एमपीएसएम ग्रेस स्कूल के सचिव अनुपम सिंह ने सभी आगतुकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम संचालन इंजीनियर योगेश शर्मा ‘यश’ व श्रीमती कुमुद शर्मा ने किया। अध्यक्षता श्रीमती लुई सिंह ने की। कार्यकम मे मुख्य रूप से प्रेमशंकर सारस्वत, भरत शर्मा, मिथलेश दुबे, भरत चैधरी, रसूल सुल्तान, पुनीत, टीना, निशा सेठी, आभा अग्रवाल, आशीष, शोभा, मोनिका आदि का सहयोग रहा।






Related Items
सबकी चेहती अक्षरा जल्द देंगी GOOD NEWS