नई दिल्ली रू आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया वालों को जेल भेजने की धमकी दे डाली है। केजरीवाल ने भाषण में कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वह मीडियावालों की जांच कराएंगे और उन्हें जेल भिजवाएंगे।
उन्होने आरोप लगाया कि देशभर के टीवी चैनल बिके हुए हैं इसलिए सिर्फ मोदी.मोदी की रट लगा रहे हैं। हालांकि बाद में केजरीवाल ने अपने इस बयान का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कोई भाषण नहीं दिया।
केजरीवाल ने भाषण में कहा कि पिछले एक साल से हमारे दिमाग में भर दिया गया है कि मोदी हैण्ण्ण्मोदी है। उन्होंने कहा कि कुछ टीवी चैनल मोदी के साथ मिलकर कह रहे हैं कि रामराज्य आगया और भ्रष्टाचार दूर हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मीडिया वाले बिक चुके है मोदी को प्रमोट करने के लिए।
केजरीवाल ने मीडिया को घेरे में लेते हुए कहा कि गुजरात में पिछले 10 सालों में 800 किसानों ने आत्महत्या कीए मोदी ने अडानी को एक रुपए में जमीन बेच दी। लेकिनए यह कोई चैनल वाला नहीं बताएगा। समीक्षा भारती न्युज सर्विस





