गोवधर््न । थाना क्षेत्रा के गांव देवसेरस में जब अध्किारी पुलिस बल के साथ फ्रलैग मार्च कर रहे तो मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पूर्व में लूट के आरोप में जेल जा चुके रईश उपर्फ वाई के घर पर कुछ बदमाशों की सूचना थी। वहीं क्षेत्राध्किारी के निर्देशन में उपनिरीक्षक अनिल शर्मा, विपिन गोतम, सुभाष बालियान, अरविन्द कुमार, सोमवीर, के निर्देशन में मय पुलिस बल के रईस बाई के घर पर छापा मारा गया तो एक पल्सर मोटरसाइकल व 12 बोर की देशी बंदूक बरामद हुई। क्षेत्राध्किारी अवनीश ने बताया कि देवसेरस व मडोरा के अपराध्यिों के घर पर लगातार दबिश दी जायेगी।





