उदयपुर में यमुना मिशन के संस्थापक जी श्री प्रदीप बंसल जी का उदयपुर महारणा प्रताप हवाई अड्डा पर बैंण्ड बाजे और 10 घोडा 6 ऊंट 2 हाथी और सैंकडो यमुना मिशन समर्थकों ने भटीन्डा के स्पेशल बैेंड के साथ जमीन पर पुष्पों कि वर्षा की साथ ही यमुना मिशन के कार्यकर्ताओं ने संस्थापक जी को सुआफे, टुप्पटे, मालाओं, गुलाबजल इत्रों कि वर्षा कि और सर्वउपहार जलपान से भव्य स्वागत किया गया। सभी समर्थको ने बढचढकर हिस्सा लिया। सभी ने संस्थापक जी से मिलने के लिए आकर्षिक हो रहे थे। सभी सर्मथक ट्रे थालीयों को लेकर उनके पास घुमते रहे। संस्थापक जी ने कहा कि उदयपुर चेयरमैन महापौर श्री चन्द्रसिंह कोठारी जी स्वच्छता का विशेष ध्यान रख रहे है। कुछ इतिहास पर चलते है और कुछ इतिहास बनाते है। लेकिन महापौर जी इतिहास बना रहे है। प्रैस मीटिंग में वाॅलिन्टीयर द्वारा महापौर जी के सामने संस्थापक जी कि तारीफ कि गई। साथ ही उन्हें बताया कि संस्थापक जी द्वारा यमुना मिशन ने यमुना को ही नही बल्कि पुरे राष्ट्र को सुन्दर व स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है इस दौरान पं0 अनिल शर्मा जी, गीता शर्मा, श्री आनन्द दास महाराज जी, काठिया बाबा महाराज जी, लखनदास महाराज जी, संजय जैन, महापौर पीए सुनीता शर्मा, पन्ना लाल शर्मा, देवेश चैधरी, शिवा, सौरभ चैधरी, श्री हर्षा, महेश जी, शरद शर्मा उर्फ छोटे भईया अनेको प्रांतो से लोगों ने संस्थापक जी का स्वागत किया।