मथुरा । छाता कस्बा ईचार्ज राजबीर सिंह के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट संजय श्रीवास्तव स्टेटिक सर्विलांस टीम के द्वारा आदर्श सहिता के अनुपालन में वाहन चैकिग अभियान कोतवाली के सामने चलाया गया। जिसमें एक कार चालक अरूण कुमार पुत्र शंकरलाल निवासी सै0 1 विधाननगर कलकता को 70 हजार रूपये सहित पकडा गया। कस्वा ईचार्ज राजबीर सिंह ने बताया कि पकडे गये रूपयो को जब्त कर कानूनी कार्यवाही की दी गई है। वही दूसरी ओर पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेश पाठक ने बताया कि क्षेत्र में सभी मतदान बूथो पर फलैग मार्च जारी है। यात्रा में यात्री जन खर्चे के अलावा ज्यादा पैसे न लेकर चलें। जिससे कि उन्हे कोई परेशानी का सामना न करना पडें।





