मथुरा। भारतीय जनता पार्टी अनूसूचित मोर्चा की एक बैठक झींगरपुरा स्थित हनुमान मन्दिर पर हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष डा0 मुकेश आर्य बन्धु ने कहा कि 55 साल से भारत पर राज्य करने वाली पार्टी को किसानों को ख्याल तक नहीं आया। लेकिन आज जब केन्द्र सरकार भूमि अधिग्रहण विल लाकर किसानों के हक में कार्य कर रही हैं। लेकिन विरोधी दल किसानों के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंत्री आजम खाॅ रामपुर में बाल्मीकियों को मुस्लिम धर्म ग्रहण कराकर अनूसूचित जाति के लोगों में फूट डलवाना चाहते हें। जिससें भारत कमजोर होगा। भाजपा नेता गोबिन्द बंसल ने समरसता पर जोर देते हुए भाजपा के सदस्यता अभियान को आगे बढ़ानें की अपील की। बैठक में मास्टर सियानन्द, सन्तोष कुमार, राम नारायण पाल, गुलाव सिंह, मक्खन लाल, रोहित मीणा, दीपक मीणा, संजय कुमार, मानु, रामचन्द्र मीणा, शंकर लाल गान्धी आदि मौजुद थे।





