मथुरा । राष्ट्रीय संत काष्र्णि बालयोगी ब्रह्मानंद महाराज के सानिध्य में श्रीउदासीन काष्र्णि बालयोगी धाम ब्रजानंद बाबा की मढ़ी नगला थाना सौंख खेड़ा में 11 जनवरी से 14 जनवरी तक विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। उसके बाद 14 जनवरी को विशाल संत भण्डारा व दरिन्द्र नारायण कम्बल वितरण किया जाएगा। इस संत सम्मेलन में प्रमुख रूप से काष्र्णि जगतानंद जगतगुरूआश्रम वृंदावन काष्र्णि स्वरूपानंद अधिकारी रमणरेती आश्रम, महामण्डेलश्वर स्वामी विश्वात्मानन्द हरिद्वार, जगतगुरू राधामोहन दास गोवर्धन, स्वामी माधव दास कृष्णबलराम मंदिर वृंदावन, काष्र्णि गोविन्दानंद हरिद्वार, स्वामी विनयानंद ऋषिकेश, काष्र्णि आत्मानंद बनारस, काष्र्णि शैलेशानंद गोवर्धन, काष्र्णि सुमेदानंद वृंदावन, काष्र्णि रविन्द्रानंद गोवर्धन, काष्र्णि रामानंद महाराज, स्वामी रमेशानंद हथकोली वाले, स्वामी आत्मनंद जटवार वाले, स्वामी आत्मानंद हामदपुर, स्वामी केशवानंद, स्वामी श्रद्धानंद, रामेश्वरनंद, स्वामी प्रज्ञानंद वृंदावन, भरतानंद वृंदावन, स्वामी प्रकाशानंद, स्वामी चितानंद, स्वामी भूमानंद आदि मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।





