अन्तर्राज्यीय गिरोह के शातिर छः लुटेरे पुलिस ने दबोचे

अन्तर्राज्यीय गिरोह के शातिर छः लुटेरे पुलिस ने दबोचे मथुरा । लूट की योजना बनाते अन्तर्राज्यीय गिरोह के शातिर छः लुटेरों को कोतवाली पुलिस टीम ने कृष्णानगर क्षेत्र से दबोच लिया। उनके कब्जे से नाजायज असलाह, कारतूस तथा नशीला पाउडर सहित 60 हजार की नगदी बरामद की है। विदित हो कि इन्होंने जिला उन्नाव राजस्थान तथा फरह में हुई बड़ी लूट का जुर्म भी कबूला है। पुलिस ने आज प्रेसवार्ता में मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जनपद में बढ़ती लूट की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी निर्देशन में कोतवाली प्रभारी संजय कुमार जायसवाल को मुखबिर से सूचना मिली कि कृष्णानगर क्षेत्र में रहने वाले किसी सर्राफ को लूटने की फिराक में माल गोदाम रोड स्थित रेलवे पटरी के मध्य झाड़ियों में अन्तर्राज्यीय गिरोह के छह लुटेरे योजना बना रहे है। सूचना  पर कोतवाली प्रभारी संजय जायसवाल एवं चैकी बाग बहादुर प्रभारी सत्यवीर सिंह एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया। पुलिस ने पूरी घेराबंदी करते हुए उनके सरगना मन्नू बाल्मीकि उर्फ मंजीत पुत्र प्रेमसागर निवासी किशोरपुरा कोतवाली वृंदावन हाल निवासी उत्तमनगर दिल्ली तथा बाकी उसके साथी अजय पुत्र पीतममल निवासी हरदाया थाना अछनेरा जिला आगरा, प्रमोद कुमार पुत्र रामबाबू निवासी लखनपुर थाना सिकन्दरा जिला आगरा, मन्नू उर्फ अनूप पुत्र शंकरलाल निवासी के-181 रेलवे काॅलौनी गोपाल नगर थाना हाइवे, कृष्णा बघेल पुत्र हरी सिंह निवासी रसूलपुर थाना चांदहट जिला पलवल हरियाणा। लक्ष्मण पुत्र सियाराम निवासी छरौरा थाना वृंदावन जिला मथुरा को दबोच लिया। .इन्होंने जिला उन्नाव में पांच किलो सोना व 55 लाख रुपए की लूट, कन्नौज मेें दो किलो सोना व 19 लाख रुपए लूट सहित  फरह में भी लूट की बड़ी घटनाएं की है। एसपी सिटी के अनुसार पकड़े गए यह लुटेरे मथुरा के एक सर्राफ को लूटने की फिराक में थे, यह सभी अंतर्राज्यीय गिरोह चलाते है। मन्नू वाल्मीकि, प्रमोद कुमार, कृष्णा बघेल पर लगभग दो दर्जन मुकद्में डकैती, लूट एवं हत्या के चल रहे है। 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti