एयरटेल : इंटरनेशनल रोमिंग पर इनकमिंग फ्री

एयरटेल : इंटरनेशनल रोमिंग पर इनकमिंग फ्रीनयी दिल्ली । रिलायंस जियो के प्रवेश के साथ देश के दूरसंचार क्षेत्र में विभिन्न दरों में कटौती युद्ध छिड गया है व निजी क्षेत्र की प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पर मुफ्त इनकमिंग कॉल की पेशकश की है। कंपनी के ग्राहकों को यह सुविधा अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन तथा सिंगापुर जैसे लोकप्रिय गंतव्यों की यात्रा पर उपलब्ध होगी। 

 

कंपनी ने बयान में कहा कि इसके अलावा एयरटेल के नये अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक्स में भारत में मुफ्त संदेश भेजने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही पर्याप्त डेटा लाभ मिलेगा। उन्हें भारत में कुछ प्रचलित स्थानों में कॉल के लिए मुफ्त मिनट्स भी उपलब्ध होंगे। इन स्थानों से मुफ्त कॉल समय सीमा समाप्त होने के बाद भारत और लोकल इन-कंट्री कॉल का शुल्क घटाकर तीन रूपये प्रति मिनट कर दिया गया है। कंपनी ने 30 दिन और एक दिन की वैधता वाले रोमिंग पैक की पेशकश की है। इसके लिए शुल्क दर क्रमश: 4,999 रूपये और 649 रूपये है। यह सुविधा अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन के लिए है।                        

साभार-khaskhabar.com

 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट अनियमितता मसले पर नीति आयोग को लिखी चिट्ठी

  1. एयरटेल मुफ्त देगी 3 जीबी का 4-जी मासिक डेटा

  1. राजीव इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव अनुगूँज की रही गूँज




Mediabharti