मथुरा । चुनावों को देखते हुये जहां पुलिस अपराधियों पर पैनी निगाह बनाये हुये हैं। वहीं चुनावों में बंटने वाली शराब व मतदाताओं को देने वाले नोटों को लेकर भी पुलिस बनी हुयी है। चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा कई दिनों से नोट बरामदगी का सिलसिला जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीतीरात्रि चैकिंग के दौरान जमुनापार पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है। इसके पास से 5 लाख 41 हजार 865 रूपये पुलिस ने बरामद किये हैं। पकड़े गये युवक का नाम देवेन्द्र निवासी सिविल लाइन मथुरा बताया गया है जो अपनी गाड़ी में पैसे रखकर कही जा रहा था तभी चैकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान व्यक्ति इन नोटों के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं दे सका। पकड़े गये नोटों में चार लाख रूपये कीमत के दो हजार और पांच सौ रूपये के नोट शामिल हैं।
इससे पूर्व कल शाम पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान 1 लाख 52 हजार रूपये सहित भगवान सिंह पुत्र राम सिंह को पकड़ा है। वह भी पकड़े गये रूपयों के संबंध में कोई सही जानकारी नहीं दे पाया। बताया गया कि पकड़ा गया व्यक्ति राया से कैंटर मंे आ रहा था तभी चैकिंग के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।





