मथुरा । वृन्दावन नगर क्षेत्र का राधा फ्लोरेंस कालोनी स्थित घर से चोर घरेलू सामान और जरूरी कागजात चुराकर ले गये। गृहस्वामी विष्णु शरन पुत्र नंदकिशोर शास्त्री ने दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा है कि उसके घर का ताला तोड़कर घर में रखे सूटकेस जिसमें मकान की रजिस्ट्री व अन्य का गजात थे, चोरी हो गये।





