मथुरा । वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन कर रहे श्र(ालु का पर्स चोरी कर भाग रहे चोर को भीड ने दबोच लिया। इसकी जमकर मजामत की गई और फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुतरौली हाथरस निवासी रोहित पुत्रा चन्द्रशेखर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने आए थे। जब वह दर्शन कर रहे थे कि इसी बीच एक जेबकट उनकी जेब में रखा पर्स जिसमें 550 रूपए थे को चोरी कर भागने लगा। आभास होने पर उन्होंने हल्ला मचाया। इस पर भीड ने भाग रहे चोर को पकड लिया और जमकर मजामत करने के बाद इलाका पुलिस का सौंप दिया। पूछताछ में चोर ने अपना नाम विष्णु पुत्रा मायाराम निवासी शांति नगर थाना उत्तर पिफरोजाबाद बताया।





