श्रद्धालुओं की कार रूकवाकर बदमाशों द्वारा लूटपाट
मथुरा। मगोर्रा कस्बे के भरतपुर रोड पर बीतीरात हथियार बंद बदमाशों ने एक कार को रूकवाकर उसमें बैठे श्रद्धालुओं से लाखों की लूट की और बदमाश निद्र्वन्द रूप से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बताया गया कि कोटा से दर्शन कर श्रद्धालु परिवार के लोग कार से लौट रहे थे तभी भरतपुर रोड पर चार सशस्त्रा बदमाशों ने हथियारों के बल पर कार रूकवा ली और उसमें बैठे महिला पुरूषों से सोने की चैन, तीन-चार मोबाइल तथा 90 हजार रूपए लूट लिये। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध् में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीतरात लगभग साढ़े 12 बजे बुलैरों गाड़ी में सवार सशस्त्रा बदमाशों ने तीर्थ यात्रियों की कार को ओवरटेक कर रूकवा लिया और मानसा देवी मार्ग गोपाल पुर के नजदीक उन्हें ले गए और 90 हजार रुपए नगद सोने की चैन तीन मोबाइल आदि सामान लूट गए। पुलिस को अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है।






Related Items
ठंड से सिहर उठे जनपद के लोग
नेशनल यूथ गेम्स में किया जनपद के खिलाडियों ने प्रतिभाग
जवाहर बाग कांड का इनामी आरोपी चन्दन बॉस अपनी पत्नी सहित जनपद बस्ती में हुआ गिरफ्तार