मथुरा । गोवर्धन विधान सभा की ग्राम उस्फार में सभा कर लौट रहा जयंत चैधरी का काफिला मगोर्रा रोड पर हादसे का शिकार हो गया। काफिले की गाडियां आपस में टकरा गई, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जाता है कि आज जयंत चैधरी मगोर्रा के ग्राम उस्फार में सभा कर लौट रहे थे। उनका काफिला मगोर्रा रोड के पास हादसे का शिकार हो गया। काफिले में चल रही गाडियां आपस में भिड गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, गाडियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।





