मथुरा । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितिन
बंसल की अध्यक्षता में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष संपन्न कराने हेतु तैनात किये गये जोनल आफिसर एवं सेक्टर ऑफिसरों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारीध्अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि 82-मांट विधान सभा के सेक्टर 1 से 61 तक की बैठक 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 12.30 बजे तक, 83-गोवर्धन विधान सभा के सेक्टर 1 से 40 तक तथा 85-बल्देव (अ0जा0) विधान सभा के सेक्टर 1 से 37 की बैठक 12.30 बजे से 2 बजे तक, 81-छाता विधान सभा





