ठंड से सिहर उठे जनपद के लोग

ठंड से सिहर उठे जनपद के लोग मथुरा । जनवरी के लगते ही सर्दी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। दो दिन से मौसम ने करवट ले ली। ठंड के प्रकोप ने फिर लोगों को जकड़ लिया। सुबह से ही घने कोहरे की चादर ने आसमान से जमीन तक दोपहर 12 बजे तक कोहरे की पर्त नीचे उतरती रही जिससे शीत लहर ने लोगों को पुनः शीत के आगोश में डाला। सर्दी के प्रकोप के पुनः बढ़ने से दो दिन पहले लोगों ने राहत महसूस की लेकिन आज पुनः ठंड बढ़ने से लोगों में फिर ठंड की बैचेनी बढ़ने लगी। यमुना किनारे पर कोहरे की चादर दोपहर तक तनी रही। विगत दो दिन से कोहरे के कारण कपकपाती सर्दी ने अचानक दस्तक दे दी है। ठंडी हवाएं चलने से सर्दी का प्रकोप बढने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक ध्ुंध् छाने कोहरा पिफर से बढ़ सकता है और अगले 24 घंटे में मौसम सापफ रह सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार इन दिनों में उत्तरी हवाएं चलने लगी है जो अगले हफ्रते तक जारी रहेंगी। इससे रात को ठंड का अहसास होता है। इस के अलावा अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है।  जिले में सर्दी का प्रकोप लगातार जारी है। कड़ाके की सर्दी से लोग परेशान है। गरीबों का तो हाल और भी बुरा है। लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए समजासेवी संस्थाओं द्वारा विभिन्न चैराहों पर लकड़ियाँ भी गिराई जिससे लोग अलाव जलाकर आग ताप सके और अपने आप को इस कड़ाके की ठण्ड में एक हद तक राहत पहुंचा सके लेकिन जिला प्रशासन और नगर पालिका द्वारा इस ओर अभी तक गंभीर रूप नहीं दिखा गया है। ठण्ड अध्कि है और शहर के हर चैक चैराहों और मुहल्लों से लकड़ियों की मांग उठने लगी है। शहर के तिराहे, चैराहों पर लोगों ने नगर पालिका प्रशासन और जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि उन लोगों की ओर अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है और ना ही उनके चैक और मोहल्ले में अलाव की व्यवस्था की गयी है। व्यापारी वर्ग पूरी तरह से ठप्प नजर आ रहा है। व्यापाारियों की माने तो नोटबंदी से वैसे ही व्यापार ठप्प पड़ा हुआ था ऊपर से ठंड ने ग्राहकों का आना भी रूकवा दिया। 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti