श्रीगोपाल सिसौदिया
चैमुहां। भले ही हम 21 वीं सदी की बात करते हैं और सहज ही किसी घटना पर विश्वास नहीं रखते हैं। किंतु छाता क्षेत्र के ग्राम अगरयाला में हर नाग पंचमी को ऐसी घटना होती है जिसे देखने वाले आश्र्चय चकित रह जाते है। और रहें भी क्यों नहीं, यहां पूर्व जन्म में लक्ष्मण से बिछड़ी पत्नी लक्ष्मी का नाग पंचमी के दिन मिलन होता है।





