दिल्ली में आयोजित हिन्दी दिवस पर राष्ट्रपति से सम्मानित हुए वीडी गौतम

दिल्ली में आयोजित हिन्दी दिवस पर राष्ट्रपति से सम्मानित हुए वीडी गौतममथुरा । सन् 2015-2016 में जिले में स्थित केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों एवं उपक्रमों में हिन्दी कार्यान्वन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों को सुनिश्चित कराने पर काॅर्पोरेट कम्युनिकेशन व सीएसआर वरिष्ठ प्रबंधक डा. वागीश दत्त गौतम को हिन्दी दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। ज्ञात रहे कि भारत सरकार के राजभाषा विभाग द्वारा प्रतिवर्ष हिंदी कार्यान्वयन संबंधी एक वार्षिक कार्यक्रम तैयार किया जाता है जिसके अंतर्गत हिंदी पत्राचार, टिप्पणी, पुस्तकों की खरीद, कम्प्यूटरों का द्विभाषीकरण, कवि सम्मेलन, हिंदी सम्मेलन, गोष्ठियॉं, कार्यशालाएं, बैठकों एवं प्रतियोगिताओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं। राजभाषा विभाग इन बिंदुओं पर अच्छा कार्य करने वाले राजभाषा अधिकारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान करके सम्मानित करता है। ज्ञात रहे कि मथुरा ने हिंदी भाषी प्रदेशों (‘क’  क्षेत्र की उपक्रम श्रेणी)  में इन प्रमुख बिन्दुओं पर उत्कृष्ट कार्य किया था जिसके उपलक्ष्य में मथुरा रिफाइनरी को अखिल भारतीय स्तर पर राजभाषा कीर्ति पुरस्कार के रूप में राजभाषा शील्ड (प्रथम पुरस्कार) प्राप्त हुई है। राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित राजभाषा समारोह में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, गृह राज्यमंत्री किरन रीजिजू एवं  पुरस्कार प्राप्तकर्ता कार्यालयों के प्रमुख उपस्थित थे।  डॉ. वी. डी. गौतम को इससे पहले भी पंजाब,उत्तर प्रदेश,हरियाणा राज्यपाल एवं राजभाषा विभाग के सचिव से प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुए हैं । इस समय नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, मथुरा में केन्द्र सरकार , बैंक, व बीमा कंपनियों के 53 कार्यालय हैं तथा डॉ. वागीश दत्त गौतम इस समिति के सचिव हैं। डॉ. वागीश दत्त गौतम ताजपुर निवासी संस्कृत प्रवक्ता स्व. देवीराम शास्त्री के सपुत्र हैं ।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti