मथुरा । महाराष्ट्र के शिरड़ी में आयोजित नेशनल यूथ गेम प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश यूथ गेम कमेटी के खिलाडियों का दबदबा रहा। विभिन्न प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दर्जनों पदक जीते। उत्तर प्रदेश यूथ गेम कमेटी के महासचिव संतोष सिंह राना के अनुसार 24 से 28 दिसम्बर को शिरणी में आयोजित प्रथम नेशनल यूथ गेम्स प्रतियोगिता में कबड्डी में आखिरी मुकाबले में हरियाणा से हारकर उप विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग की कबडड़ी में उत्तराखण्ड को हराकर स्वर्ण पदक जीता। इसे अलावा एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मी. में विष्णु स्वर्ण, 400मी में सुनीत कुमार रजत, 1500मी में अजीत कुमार रजत एवं पंकज ने 5000 मी. में स्वर्ण पदक जीता। खिलाडियों के जीत के बाद प्रथम बार जनपद लौटने पर जोशीला स्वागत किया तथा खिलाडियों को शुभकामनाएं दी गईं। हर्ष जताने वालों में यूथ गेम्स कमेटी के कोर्डिनेटर विनीता कुमार, योगेंद्र सिंह, सत्यभान, जय पाल सिंह राना, कोच सुनील, राहुल शिवा राजपूत, राकेश तरकर, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव हरीमोहन रावत, ओलंपिक संघ के सचिव कन्हैया गुर्जर, निरंजन सिंह सोलंकी, प्रताप सिंह आदि ने हर्ष जताया है।





