गोवर्धन । बेशक देशभर में सोशल मीडिया पर भाजपा के लोग नोटबंदी को अर्थव्यवस्था पर बड़ा लाभ का सौदा बता रहे हांे, लेकिन नोटबंदी का प्रभाव किसी से छिपा नही है। नोटबंदी को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में भी कहीं न कहीं रोष है। लेकिन जेल जाने के भय से बिरोध करने से कतरा रहे है। उक्त बिचार समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव पिछडा बर्ग प्रकोष्ठ प्रदीप चैधरी ने कस्वा राधाकुण्ड में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ब्यक्त किये। राधाकुण्ड की पाल काॅलोनी में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पिछडा बर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव प्रदीप चैधरी ने प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा की केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को नोटबंदी का मुहूॅ तोड जवाव गोवा, पंजाब, यूपी सहित पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों में जनता देगी। भाजपा को बड़ा झटका लगेगा। खासकर आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को इस नोटबंदी के कारण हार का सामना करना पडेघ्गा। नोटबंदी को लेकर आम जनमानस परेशान है और भाजपा के नेता हवाई यात्रा कर रहे है। देश में व्याप्त जन समस्याओं की तरफ किसी का कोई ध्यान नही है। उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को चुनकर केन्द्र भेजा है लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश के बिकास के लिये कोई बिकास योजनाऐं नही दीं। उत्तर प्रदेश का बिकास समाजवादी पार्टी की अखिलेश सरकार ने कराया है। तदुपरान्त प्रदीप चैधरी ने लोगों की समस्या सुनते हुए भरोसा दिलाया कि पाल काॅलोनी मेें विधुत खम्बा, तार, पोल कनेक्शन, और ट्रांसफार्म की समस्या जल्द दूर हो जायेगी। फाइल विधुत विभाग के अधिकारियों के पास पहुॅच चुकी हैं। कालोनियों वासियों ने प्रदीप चैधरी का स्वागत किया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि दाऊजी ठेकेदार, भोला दुवे, जिला सचिव कृष्ण मुरारी, प्रधान मुकेश बघेल, श्याम सुन्दर दास, मुन्ना ,बृजकिशोर, विशाखा नगर अध्यक्ष, गौरव गोस्वामी, अमर खान, बांके गोस्वामी, मुरारी लाल शर्मा, अनिल वार्मा, आदि लोग मौजूद रहे।