मथुरा : शहर के कांग्रेस विधायक प्रदीप माथुर ने मथुरा में नए बस अड्डे को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पराग डेरी परिसर की भूमि पर निर्माण हेतु प्रमुख सचिव परिवहन तथा प्रमुख सचिव दुग्ध विकास से वार्ता की। माथुर ने बताया कि बस अड्डे का मामला भूमि की रजिस्ट्री में मतभेदों के कारण नही हो पा रहा है, जिसमें पराग डेरी दुग्ध विकास भूमि की रजिस्ट्री बाजार रेट पर कराना चाहता है वहीं उप्र राज्य परिवहन निगम लखनऊ सर्किल रेट पर रजिस्ट्री कराने को तैयार है।






Related Items
झील के नीचे छिपे प्राचीन पराग कणों ने यूं बयां की शक्तिशाली मानसून की कहानी!
पीएम ने किया सिक्किम में पहले हवाई अड्डे का शुभारंभ
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की खामियां दूर करने की मांग