मथुरा । चुनाव आयोग द्वारा देश में होने वाले पांच विधन सभाओं के चुनाव हेतु आचार संहिता लागू किए जाने के बाद जनपद स्तर पर जो प्रशासन ने इसके पालनार्थ तैयारी शुरू कर दी है। एक तरह जहां विभिन्न क्षेत्रों में राजनैतिक दलों के बैनर पोस्टरों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी वाहनों की चैकिंग के साथ उन पर लगे पार्टी के झंडों व शीशों पर लगी काली पिफल्म को भी हटाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में लक्ष्मीनगर चैराहे पर अपर राजस्व अध्किारी जहूरउद्दीन के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान चलाया। इसके अंतर्गत चार पहिया वाहनों पर लगे राजनैतिक दलों के झंडों को उतरवाया तथा गाड़ियों के शीशे पर भी लगी काली पिफल्म भी हटवाई। इस अवसर पर मौजूद अपर राजस्व अध्किारी, अपर खंड आगरा नहर मथुरा ने कहा कि आचार संहिता लगने के बाद किसी को भी इसमें छूट नहीं दी जाएगी। चैकिंग अभियान में सीओ नगर अजय कुमार, चैकी प्रभारी विपिन कुमार यादव मौजूद रहे।





