पूरे प्रदेश से 2100 शिक्षक करेंगे प्रतिभाग
मथुरा। उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रांतीय अधिवेशन 24 व 25 दिसंबर को सीएसआरबी सैकेण्डरी स्कूल चैमुंहा में होगा। जिलाध्यक्ष अतुल सारस्वत ने बताया कि 24 दिसंबर को प्रातः 8 बजे स्वागत समिति की बैठक, प्रातः 9 बजे कार्य समिति की बैठक, 10 बजे विषय निर्धारिणी समिति की बैठक, 11 बजे महासभा की बैठक होगी। इसके बाद 12 से 1ः30 बजे तक नामांकन प्रपत्र जमा किए जायेंगे। 1ः30 बजे से 2 बजे तक नामांकन प्रपत्रों पर आपत्ति, इसके बाद आपत्तियों की जांच और निस्तारण व 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक नाम वापिसी व प्रत्याशी सूची का प्रकाशन किया जायेगा। अगले दिन 25 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से खुला अधिवेशन व शाम 5 बजे से मतगणना परिणाम की घोषणा व शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में मुख्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक उमेश बेदी व संजय मिश्रा भाग लेंगे। अधिवेशन में पूरे प्रदेश से करीब 2100 शिक्षकों के आने की संभावना है। स्थानीय जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी कई दिनों से अधिवेशन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस अवसर पर मनोज शर्मा, नृत्यगोपाल दुबे, देवेंद्र सारस्वत, मदन सिंह यादव, रमेश प्रताप, मुरारीलाल शर्मा, अरविंद सारस्वत, सुजीत वर्मा, राजेंद्र सिंह छौंकर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा ने सभी विकास खंडों के बीईओ को पत्र जारी करके शिक्षकों से प्रतिभाग का प्रमाण पत्र लेकर अधिवेशन में शामिल होने की अनुमति दी है।





