मथुरा । बागबहादुर चैकी प्रभारी केपी सिंह ने एक शातिर चोर को बाइक, तमंचा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। गश्त के दौरान चैकी प्रभारी ने चोरी की स्पलैण्डर बाइक संख्या यूपी 85 एएन 3592, एक तमंचा 315 बोर और एक कारतूस सहित स्टेशन रोड से अजय उर्फ दीपक पुत्र हरीशंकर निवासी शांति आश्रम थाना जमुनापार को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अपराधी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस के अनुसार यह युवक कोतवाली से गैंगस्टर में जेल जा चुका है।





