ब्लाॅक गोवर्धन सभागार में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

मथुरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिल कुमार यादव ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार उच्चतम न्यायालय से देश भर में तहसील स्तर तक 12 नवम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें सक्सैशन, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, धारा-138 एन.आई.एक्ट, भरण पोषण, वैवाहिक, व्यवहारिक, स्टाम्प, बैंक वसूली, उपभोक्ता फोरम, राजस्व, चकबंदी, मेंडबंदी, दाखिल खारिज, भूमि अधिगृहण, किरायेदार आदि वादों, सेवा विवादों, पंजीयन-स्टाम्प,मोबाइल फोन-केबिल नेटवर्क, पर्यावरण प्रदूषण, अध्यापकों के वेतन भुगतान, राशन कार्ड-बीपीएल कार्ड, जाति-आय प्रमाण पत्र, आयकर, बैंकध्वित्तीय संस्थानों से संबंधित आदि मामलों तथा निकायों से संबंधित टैक्स वसूली और वाणिज्य अधिनियम, बांट-माप,चलचित्र अधिनियम- मनोरंजन कर, निकायों-प्राधिकरण, वन अधिनियम, मोटरयान अधिनियम आदि के अंतर्गत किए गये सभी प्रकार के चालानों का भी न्यायालयों व्दारा आपसी सुलह-समझौते के आधार पर लोक अदालत में निस्तारण किया जायेगा।

प्राधिकरण सचिव गोवर्धन ब्लाॅक सभागार में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में वादों के निपटाने से भाईचारे का विकास होता है,कटुता कम होती है और इसकी अपील भी नहीं होती। उन्होंने अपील की कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से नागरिक अधिकाधिक संख्या में अपने वादोंध्शिकायतों का निपटारा करायें। साथ ही अपने आस पास क्षेत्रों में भी नागरिकों को इसकी जानकारी देकर लाभ उठाने हेतु अवगत कराते हुए अपने गांवों को वादरहित बनाने का प्रयास करें।

उप जिलाधिकारी गोवर्धन एमपी सिंह ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि लोक अदालत का निर्णय अंतिम होता है, जिसकी कहीं अपील नहीं होती। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण का आश्वासन देने के साथ ही उपस्थितजन से आपसी सुलह समझौते से लोक अदालत में वादों के निस्तारण कराने की अपील की। इसके अलावा क्षेत्र के नागरिकों, आंगनवाडी कार्यकत्रियों, किसानों आदि का आव्हान किया कि वे गांवों के छोटे-छोटे झगडों को सुलह समझौते से निपटवाकर न्यायालय तक न पहुंचने दें। इससे भाईचारे के बढावा सहित समय,श्रम व धन की बर्बादी रूकेगी। 

संचालन करते हुए तहसीलदार सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने विधिक साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर में अनेकों किसान, आंगनबाडी कार्यकत्री एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti