मथुरा । जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन बंसल द्वारा जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर चित्रकला प्रतियोगिता ब्लैक स्टोन गर्ल्स इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय मअमतल अवजम दवज बवनदज अर्थात हर मत महत्वपूर्ण था। इस प्रतियोगिता में ब्लैक स्टोन गर्ल्स इंटर कॉलेज, किशोरी रमण गर्ल्स इंटर कॉलेज, नगर पालिका गर्ल्स इंटर कॉलेज, हजारीमल सोमानी इंटर कॉलेज वृन्दावन, इस्लामियां इंटर कॉलेज के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने ने भाग प्रतियोगिता में भाग लिया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में ब्लैक स्टोन गर्ल्स इंटर कॉलेज के कक्षा-10 से श्रुति सरकार ने प्रथम स्थान, जीआईसी के पीयूष सोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस दोनों छात्रों को 25 जनवरी को लखनऊ राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट रामअरज यादव ने कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार है। अतः सभी छात्र अपने परिवार व आस-पास के लोगों को इसके महत्व एवं जागरूकता के बारे बताना चाहिए। उन्होंने इस आयोजन के सफल संचालन पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुनय झा, श्रीमती उमा शर्मा चित्रकार और स्वीप समन्वयक डा0 पल्लवी सिंह आदि उपस्थित रहे।