याहू का नाम हो जाएगा ऑल्टाबा इंक डॉट!

याहू का नाम हो जाएगा ऑल्टाबा इंक डॉट!नई दिल्ली । गूगल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे मशहूर सर्च इंजन रहा याहू अपने अंतिम दिनों में है और जल्द ही इसका नाम बदलकर ऑल्टाबा इंक डॉट होने जा रहा है। अगर 4.8 अरब डॉलर की वेराइजन डील हो जाती है तो कंपनी के बोर्ड का साइज भी आधा हो और याहू की कॉरपोरेट आइडेंटिटी भी बदल जाएगी। 

घाटे में चल रही याहू अपनी डिजिटल सर्विसेस वेराइजन कम्युनिकेशन को बेचने जा रही है। इसके तहत ईमेल, वेबसाइट्स, मोबाइल ऎप्स और एडवर्टाइजिंग टूल्स वेराइजन को मिल जाएंगे। नए नाम ऑल्टाबा पर याहू से जुडे एक अधिकारी ने बताया कि ये नाम असल में ऑल्टरनेटिव और अलीबाबा को मिलाकर बनाया गया है। 

याहू के 10 मेंबर वाले बोर्ड में फिलहाल सीईओ मैरिसा मेयर समेत चार डायरेक्टर हैं। वेराइजन डील के बाद ये सभी बोर्ड से इस्तीफा दे देंगे। बता दें कि हाल ही में याहू अकाउंट्स की हैकिंग की दो घटनाओं के बाद वेराइजन डील खतरे में पड गई थी। इस हैकिंग में 1 अरब से ज्यादा यूजर्स के अकाउंट से पर्सनल जानकारियां चुरा ली गई थीं।  

साभार-khaskhabar.com

 


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login



Related Items

  1. गूगल, याहू सहित कई ईमेल प्रदाताओं के करीब 27 करोड़ अकाउंट्स हैक




Mediabharti