छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोहा
मथुरा । राजीव इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव में नन्हें-मुन्ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने हर किसी का मन मोह लिया। दो दिन चले वार्षिकोत्सव अनुगूँज के पहले दिन किंडर गार्डन से लेकर कक्षा पाँचवीं तक के छात्र-छात्राओं ने धूम मचाई तो दूसरे दिन कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आर.के. एजूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आगाज स्वागत गान, गणेश तथा सरस्वती वंदना से किया गया। इसके पश्चात छात्रों ने मेरे सपनों का राजीव कार्यक्रम के माध्यम से राजीव इंटरनेशनल स्कूल के क्रियाकलापों को की जानकारी दी। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने टीचिंग मैथड, डांस टाइम आदि के माध्यम से स्कूल के पाठ्यक्रम के साथ ही स्कूल की विशेष प्रार्थना सभाओं को भी प्रस्तुत किया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पेड़ों के कटाव एवं जल संरक्षण जैसी संवेदनशील समस्याओं को प्रस्तुत कर दर्शकों को जागृत किया। छात्र-छात्राओं की रोबोटिक्स एवं भारतीय नृत्य शैली के अलावा सुमधुर आवाज में सुनाई गई कव्वालियों की हर किसी ने सराहना की। छात्रों ने नृत्य नाटिका के माध्यम से नारी सशक्तीकरण की झलक दिखाई तो ’विष्णु अवतार’ नृत्य नाटिका से विष्णु के दस अवतारों की जानकारी भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. रामकिशोर अग्रवाल ने बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्रों ने अपनी छिपी हुई अद्भुत प्रतिभा को सबके सामने प्रस्तुतकर रोमांचित कर दिया है। स्कूल के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने कहा कि बच्चों ने अपनी मेहनत तथा लगन से कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिए हैं। श्री अग्रवाल ने छात्रों और शिक्षकगणों की मेहनत को भी खूब सराहा। स्कूल के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह ग्रेवाल ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों का आभार माना तथा बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाकर हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।