विदेशी महिला को कुचला

विदेशी महिला को टैªक्टर ट्राॅली ने कुचला, मौत मथुरा । वृन्दावन के रमणरेती क्षेत्रा स्थित सुनरख मार्ग पर एक तेजगति से आते टैªक्टर-ट्राली की चपेट में आकर एक विदेशी महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं टैªक्टर चालक मौके से पफरार हो गया लेकिन क्षेत्रावासियों ने टैªक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। जिसे कोतवाली पुलिस जब्तकर कोतवाली ले आई। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। जानकारी के अनुसार आस्ट्रेलिया के शहर न्यू साउथ वेल्स की मूल निवासी 55 वर्षीय शारने एन टीयूडट 15 दिन पहले ही वृंदावन आई थी। वह जहां अपनी महिला मित्रा महारानी देवी दासी द्वारा संचालिए स्ट्रीट कवच सेवा संगठन से जुड़ गई और नगर की सड़कों पर रहने वाली आवारा गायों की देखभाल करती थी। सूत्रों के अनुसार विदेशी महिला शारने पशु चिकित्सक थी। जो गायों को चिकित्सीय सहायता देती थी। सोमवार दोपहर 1.30 बजे भी वह आनंद कृष्णा वन के समीप मध्ुवन कालोनी से गुजर रही थी। तभी सुनरख गांव की ओर ईटों से भरे तेजगति से आते एक टैªक्टर ने उसके एक्टिवा स्कूटर में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला सड़क पर गिर पड़ी और ट्राली का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाद में कोतवाली प्रभारी उदयवीर मलिक ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर उससे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।


Subscribe now

Login and subscribe to continue reading this story....

Already a user? Login






Mediabharti